फतेहाबाद क्षेत्र में यमुना नदी अपने रौद्र रूप पर है बाढ़ के चलते कई मकान पानी में घिर गए हैं । लोग अपना सामान समेट कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। वहीं सोमवार को एसडीएम स्वाति शर्मा एवं तहसीलदार बबलेश कुमार ने क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिया। इस दौरान बाढ़ से खराब हुई फसल के नुकसान का आकलन भी कराया जाएगा।