गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेमदारगंज थाना पुलिस ने बालू चोरी करते एक ट्रैक्टर चालक को धर दबोचा। मामला नेमदारगंज थाना कांड संख्या 314/25 से जुड़ा है। मंगलवार को 1:00 दिन में नेमदारगंज थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि धनंजय नदी से बालू चोरी कर डेरमा ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही थाना के पुलिस के नेतृत्व में मार्गरक्षी दल सक्रिय हो