तिवारीखेड़ा में रहने वाली सुषमा कुशवाहा के मकान को चोरो ने निशाना बनाते हुए सोमवार मंगलवार की मध्यरात्रि 1 से 5 बजे के बीच मकान का ताला तोड़ते हुए अलमारी में रखा हार,मंगलसूत्र,झुमकी,पायल और नगदी 5 हजार रु व घर मे रखा सिलेंडर,टीवी,साउंड सिस्टम चोरी कर फरार हो गए।वही आज सुबह परिवार के साथ घर आई तो चोरी का पता चला।वही पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।