चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी कोलियरी के बोका स्थान के समीप विनिता देवी नामक महिला के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने 30 हजार नगद सहित एक लाख के सोने चांदी के जेवरात किया चोरी. चोरी की घटना के बाद वनिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में उसका पु्त्र राजेश साव ने रविवार की सुबह 10 बजे चिरकुंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।