आज गुरुवार की देर शाम 7:30 मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग से खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने सौजन्य भेंट कर ब्यावरा से क्रमशः राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, गोघटपुर होते हुए तीनधार (राजस्थान सीमा) तक फोरलेन सड़क मार्ग के निर्माण हेतु आग्रह किया गया। यह फोरलेन सड़क मार्ग क्षेत्र के समग्र विकास, यातायात सुविधा एवं