जुलूस-ए-मोहम्मदी के सदर मौलाना तनवीर उल कादरी की अध्यक्षता में बॉबी प्लेस रामगढ़ पर दोपहर एक बजे क़रीबन हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया गया कि हमारे नबी की तशरीफ़ आवरी के 1500 साल 5 सितम्बर 2025 को पूरे हो रहे हैं। उलेमा ने कहा कि यह सिर्फ खुशी का मौका नहीं बल्कि सीरत-ए-नबी और उनकी सुन्नतों को आम करने का अवसर है।