रायसेन। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के फरार आरोपी मन्नू भील को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 3000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने आरोपी को उज्जैन रेलवे स्टेशन से दबोचा, जबकि पीड़िता को सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बालिका की सकुशल वापसी पर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।