रेवाड़ी जिले में सर्विस स्टेशन मालिक और उसके साथियों पर पहले बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला किया। इसके बाद जब भीड़ एकत्रित होने लगी तो गाड़ी चालक ने सर्विस स्टेशन के मालिक और खुद के एक साथी को गाड़ी से कुचल दिया। घटना का एक CCTV वीडियो भी सामने आया है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।