Mohla, Mohla Manpur Ambagarh Chowki | Mar 21, 2025
ग्राम पंचायत मोहला स्थित साप्ताहिक बाजार की नीलामी आज शुक्रवार की दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत भवन में संपन्न हुआ है। बाजार की नीलामी बोली लगाकर की गई है,नीलामी में विभिन्न बाजार ठेकदारों ने हिस्सा लिया है ।बाजार की नीलामी ईश्वर राजपूत के नाम पर 11 लाख 60 हजार रुपए तय हुआ है। वही नीलामी के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच गजेंद्र पूरामें ,उप सरपंच हेमन्त ठाकुर सहित