पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा शनिवार शाम 6:30 बजे, पुलिस लाइन सहारनपुर में रिक्रुट आरक्षियों को आरटीसी में आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त विषयों को आधारभूत कोर्स में सम्मिलित किये जाने के दृष्टिगत उ0प्र0 पुलिस का संगठात्मक ढांचा (आरक्षी से पुलिस महानिदेशक), पुलिस के प्रतीक चिन्ह, पदक एवं अनकरण के विषय में जानकारी दी गई।