पाँवटा साहिब साध संगत सेवा समिति की बैठक पाँवटा साहिब गुरुद्वारा में रविवार को 1 बजे हुई,बैठक में पोंटा साहिब से हिमाचल में लोकल बांगरन में मदद की जाएगी तथा पंजाब में अमृतसर जिला के रामदास तहसील के अजनाला के पास डेरा बाबा नानक के नजदीक स्थित कुरालिया गांव को गोद लिया जाएगा, जिसके लिए शीघ्र ही मदद की पहली खेप 28 सितंबर तक पहुंचाई जाएगी,पहली मदद के लिये