लालगंज के गंगहरा खुर्द निवासी शिक्षक सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा 13.8.2025 को लालगंज के एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। उक्त शिकायती पत्र की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान आवेदक के बैंक खाते में कुल ₹5000 वापस कराए गए। बुधवार दोपहर बाद 4:00 बजे आवेदक के पिता ने बताया कि साइबर सेल टीम द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया।