दारू और टाटीझरिया प्रखंड के सीमावर्ती इलाका एदला हरला में हाथियों के झुंड के विचरण से लोगों में दहशत व्याप्त है। सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार पिछले करीब एक महीने से हाथियों ने गोधिया, डहरभंगा, कोल्हू, मायापुर, अंबाडीह समेत इलाके में दर्जनों घरों को ध्वस्त कर दिया और सैकड़ों एकड में लगे टमाटर, खीरा, बैंगन, धान की फसल को रौंद डाला। लोग परेशान हैं।