रेवाड़ी के गांव रतन थल बॉस और हासावास के किसानों पर इस बार भी बरसाती पानी आफत बनकर टूटा है। लगातार हुई बरसात का पानी खेतों में जमा हो गया। जिससे किसानों की मेहनत से खड़ी कीमती फसलें बर्बाद हो गई। गांव की सरपंच सुनीता देवी ने बताया कि हर साल इसी तरह बरसात का पानी खेतों में भर जाता है और किसानों की फसलें नष्ट हो जाती है। इस बार भी हालात वही बने।