रतलाम त्यौहारों पर कानून व्यवस्था की ड्यूटी से निपटते ही एसपी अमित कुमार ने अवैध कारोबार के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है। बिती आधी रात को एसपी पुलिस लाइन के बल के साथ निकले और शहर के बाहरी क्षेत्र में चल रहे ढाबों पर छापामार कारवाई को अंजाम दिया। सोमवार मंगलवार दरम्यानी रात करीब 1 बजे के आसपास एसपी अमित कुमार पुलिस लाइन के बल को लेकर निरीक्षण पर निकले।