बैरिया क्षेत्र में बन रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे अपनी खराब गुणवत्ता के कारण लोगों की चिंता का विषय बन गया है। गुरूवार, दोपहर 12 बजे चांददीयर के पास सड़क का एक हिस्सा दूसरी बार धंस गया, जिससे लगभग 5 फीट चौड़ा और 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बार-बार सड़क धंसने से स्थानीय लोग सवाल कर रहे हैं।