बैरसिया रोड़ पाइप फैक्ट्री के पास आज हादसे में दो लोगों की मौत तथा एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाईकिल में हमने समाने की भिड़त होने के कारण यह हादसा हुआ हे।मृतक का नाम अंकित नागर व सूरज राजपूत बताया जा रहा है। सूचना पर 108 एवम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। एसएचओ शिवराज चौहान ने बताया की मर्ग कायम किया है जांच जारी है।