इस दौरान शहर सहित सदर प्रखंड के दक्षिण दौलतपुर, उत्तर दौलतपुर, सर गणेश दत्त नगर, सत्संग नगर, मचला, शिक्षक कॉलोनी, परशुराम नगर, भागीरथ बिगहा, राजा बाजार मेन रोड, मठिया, बभना, मोहम्मदपुर, संगत पर एवं सुल्तानी। में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की रात्रि को जानकारी दी गई जिसके लेकर रविवार सुबह आगे की प्रक्रिया जारी है।