पन्ना के डूंगरहो गांव से एक जालसाजी का सनसनी खेज मामला सामने आया है जिसमे गांव की एक पुष्पा सिंह नाम की आशा कार्यकर्ता ने लगभग 40-50 ऐसी महिलाओ से उनके आधार कार्ड व हस्ताक्षर अंगूठा लगवाकर समूह के नाम पर करोङो रूपये जमा करा लिए गए जिसकी जानकारी अनपढ़ महिलाओ को तब लगी जब उन्हें पता चला की उनके ऊपर लाखो रुपय का लोन समूह के नाम पर किया गया है ।