जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत पराड़ा में मुख्य मार्ग बागिल घाट–चकनाल के बीच उपर पर पहाड़ी दरकने से सड़क यातायात के लिए बंद हो गई। दूसरी ओर ग्राम पंचायत जरग के गांव आलियां में भी पहाड़ी खिसकने से पूरे गांव पर खतरा मंडरा रहा है। इस बार जैसे ही सड़क अवरुद्ध होने की सूचना लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दलीप सिंह चौहान को मिली, विभाग ने तुरंत मौके पर जेसीबी