जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र से दुखद घटना सामने आई है। सागजोर गांव में हाथी के हमले में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान चम्पा बाई पति गुलेश्वर साय निवासी सागजोर के रूप में हुई है।गुरुवार की शाम 4 बजे जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात चम्पा बाई घर के बाहर मोबाइल पर बातचीत कर रही थीं। बताया जा रहा है कि घर में नेटवर्क न मिलने पर वह