प्रयागराज के मांडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आंधी गांव में मौसेरे भाई-बहन की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय राजकुमारी और 7 वर्षीय शनि के रूप में हुई है।शुक्रवार की सुबह दोनों बच्चे बहेलियापुर गांव की किराना दुकान से खरीदारी करने गए थे। जब वे लंबे समय तक घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।