प्रबंध निदेशक सचेत आनी जितेंद्र गुप्ता ने बुधवार दोपहर 12 बजे बताया की सचेत संस्था का हर वर्ष 12 सितम्बर को स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस वर्ष खराब मौसम व क्षेत्र के आपदा ग्रस्त होने के कारण फिलहाल स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा की यह 14वां रक्तदान शिविर होना था, जिसकी नई तिथि जल्द ही निर्धारित कर सूचित कर दिया जाएगा।