मणिमहेश यात्रा दल भद्रवाह के उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने चम्बा में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीते चार दिनों से भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। हालांकि चम्बा शहर के लोगों ने यात्रियों की बहुत सहायता की है जिसके लिए वे जीवन भर उनके आभारी रहेंगे। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं।