फुलवरिया प्रखंड के बैरागी टोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर ने गुरुवार की दोपहर एक बजे idbi बैंक के सौजन्य से छात्र छात्राओं को शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से RO मशीन लगाया गया। इस पहल से विद्यालय ने पढ़ने वाले बच्चों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध होने लगी। जिसका उद्घाटन बैंक के शाखा प्रबंधक अमर कुमार आनंद ने शिक्षकों की उपस्थिति में किया।