लक्सर के कुआं खेड़ा गांव में सोलानी नदी ने जमकर कहर बार पाया है जहां सोलानी नदी के पानी से खेतों के कटान कर किसानों की हजारों बीघा कृषि भूमि को तहस-नहस कर दिया है तो वहीं धान में करने की फैसले भी तबाह हो गई है किसानों को हर बार बाढ़ का दर्द झेलना पड़ता है इस बार भी क्षेत्र में 50 से 70% फासले तबाह हो गई है