दारू। हाथियों की झुंड ने दारू के सोनडीहा में खूब उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने घरों और चहारदिवारियों को ध्वस्त कर धान, गन्ना, खेत में लगे सब्जियों की फसल को रौंदा। इसके बाद हाथियों का झुंड दारू के इरगा पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया है। सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने बालेश्वर प्रसाद, हीरामन साव के चहारदीवारी ध्वस्त कर फसलें रौंद डाला है।