भिंड उमरी थाना पुलिस को आज मुखबिर के जरिए से सिकहाटा पुलिया से सूचना आई कि यहां एक आरोपी युवक अवैध देसी एक 12 बोर का कट्टा वह एक जिंदा कारतूस लेकर किसी वारदात की नीयत से खड़ा है तभी मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से कट्टा और कारतूस को बरामद किया पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम अनिल उर्फ पोती यादव बताया है