बैंकॉक, थाईलैंड में चल रही अंडर 19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के राजगढ के बघेला की निशा गुलेरिया ने 54 किलो भार वर्ग में खेलते हुए जापान की मुक्केबाज हिमारी वातानाबे को 5----0 से हराकर एक तरफा मुकाबला जीत लिया है और फाइनल में जगह बना ली है। अब वह अगर हार भी जाती है तो भारत के लिए सिल्वर मेडल होगा और यदि जीत जाती है तो भारत देश के लिए गोल्ड मैडल होगा।