कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में दस जगहों पर राजस्व महाअभियान को लेकर कैंप लगाया गया।जिसमें मधुरापुर टारा ,खरसंड़ पश्चिमी ,अजना,रतवारा जितवरिया, कलौंजर, सैदपुर,मालिनगर,चकमेहसी सहित अन्य पंचायतों में राजस्व महाअभियान की दुसरी कैम्प का आयोजन किया गया। इस संबंध में सीओ शशि रंजन के निर्देश पर लगाया गया।