किसान सीताराम और उसके भाई ने डीएम कार्यालय में शिकायत कर आरोप लगाया कि उसके खेत तक जाने वाले चकरोड पर पड़ोसी काश्तकारों ने जबरन जुताई कर कब्जा कर लिया, जिससे उसका रास्ता बंद हो गया है और कृषि कार्य बाधित हो रहा है। किसान ने बताया कि दो बार नाप होने के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। कोतवाली और तहसील में सुनवाई न मिलने पर उसने डीएम से कब्जा हटवाने की मांग की।