जोजरी नदी बचाओ अभियान के तहत डोली टाॅल प्लाजा के समीप आरएलपी नेता थान सिंह डोली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया धरना बालोतरा पुलिस ने आरएलपी नेता डोली को पुलिस हिरासत में लेने का ग्रामीणों ने किया विरोध, जोधपुर औद्योगिक इकाइयों का रासायनिक पानी कल्याणपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों में खेत, विधालय आवासीय मकान सहित श्मशान भूमि तक पहुंचने का विरोध जारी है।