चोर होने की अफवाहों का सिलसिला लगातार लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है। ताजा मामला गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गनेशपुर गांव का है। जहां मोहल्ला धनपाल निवासी युवक अंकुर को भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीट डाला। जानकारी के मुताबिक, अंकुर किसी काम से गुरुवार रात्रि को गनेशपुर गया था। इसी दौरान बस स्टैंड के पास खाली जगह पर टॉयलेट करने गया।