पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 8 बजे मद्य निषेध विभाग ने एक स्टोरेज प्वाइंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 63 कार्टून में बंद 3024 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब की मात्रा 544 लीटर है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले की जानकारी रात्रि करीब 10 बजे मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने दी।