म.प्र.सरकार के द्वारा जारी निर्देशो का पालन करते हुए फसलों के सर्वे का कार्य सतना जिले की सभी तहशीलो के हलकों में फसलों के सर्वे की जिम्मेदारी गाव केलोकल यूथ सर्वेयर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिससे दोनों सीजन में कृषको के द्वारा बोई जाने वाली फसलों का आसानी से हो सके सर्वे कार्य।लेकिन जानकारी के अभाव में प्रभावित हो रहा सर्वेकार्य।