जिला पुलिस ऊना ने कार्रवाई करते हुए 226 वाहनों के चालान किए, जिनमें से 76 मामलों में मौके पर 51,400 रुपये जुर्माना वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 5 लोगों से 500 रुपये जुर्माना लिया गया, जबकि खनन अधिनियम के तहत टाहलीवाल में एक वाहन कब्जे में लेकर अदालत भेजा गया। बुधवार को ये जानकारी एसपी अमित यादव ने दी है।