सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई।मृतक की पहचान 35 वर्षीय तेज नारायण केवट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह टीले नुमा खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।