सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में मानव तस्करी! छापेमारी में 15 बच्चे-किशोर बरामद, मदरसे में पढ़ाने के बहाने लुधियाना ले जा रहा था ठेकेदार प्रयागराज जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरपीएफ जीआरपी चाइल्डलाइन और आस्था महिला एवं बाल विकास संस्थान की संयुक्त टीम ने 15 नाबालिग बच्चों व किशोरों को मानव तस्करों से छुड़ाया