शारदीय नवरात्र के समाप्त होने के बाद बृहस्पतिवार को कस्बा फतेहाबाद में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया इस दौरान यमुना नदी के घाटों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व प्रतिमाओं की शोभायात्रा कस्बे में निकाली गई जहां बड़ी संख्या में भक्तगण अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। प्रतिमाओं की शोभा यात्रा के चलते दिनभर कस्बे में जाम लगा रहा।