भालेरी थाना पुलिस ने भालेरी से चूरू जाने वाली सडक़ पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक से 43KG डोडा पोस्त छिलका व 340G अफीम बरामद कर राजेश पुत्र ईन्दर राज जाट 43 साल बरासरी ,नाथूसरी चौपटा हरि को गिरफ्तार किया है। SHO फरमान खान ने बताया कि जब्तशुदा डोडा पोस्त छिलका व अफीम की अनुमानित कीमत ₹06 लाख है।मादक पदार्थ ट्रक में सामन के निचे छुपाकर मेड़ता से सिरसा ले जा रहा था।