कन्नौज शहर के लुधपुरी मोहल्ले में भगवान राम का दरबार स्थित है। सभी भक्त भगवान राम के दरबार के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है। कई भक्त तो भगवान राम के दरबार में मन्नत करने को आतै और भगवान सब भक्तों की मनोकामनांए पूर्ण करते है। गुरूवार को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर मंदिर में पूजा अर्चना कर रही भक्त लक्ष्मी कुशवाहा ने बताया कि हम यहाॅं पर याकूतगंज से आए हैं ।