मेरठ। सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ACM-4 कार्यालय के चपरासी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने पहले पूरी योजना बनाई और फिर दफ्तर पर छापा मारकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पहले अपने हाथों से चेहरा छिपाकर रोने की कोशिश की, लेकिन जब टीम उसे लेकर जाने लगी तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।