बरेली के कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी व समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बच्चों की शिक्षा, गुणवत्ता सुधार और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग करने, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने और समय पर लाभार्थियों को योजनाओं का फायदा पहुंचे।