मलांजखण्ड वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मलांजखण्ड वार्ड क्रमांक 15, कंचन नगर से संदिग्ध धीरसिंह उईके को पकड़ा। तलाशी में उसकी जेब से पॉलीथीन की पुड़िया में तेंदुए के 3 नाखून बरामद हुए। मामले के संबंध में पुलिस से बुधवार लगभग दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में उसने बताया कि ये नाखून चैतराम पन्द्रे से लिए थे। चैतराम ने पूछत