छपरा सिवान रेल खंड स्थित एक बार स्टेशन पर अमृत भारत योजना में शामिल करने के बाद काफी लोगों को विकास की उम्मीद जागा थे. शनिवार को मौसम बदलने से तेज बारिश होने लगा. जो स्टेशन के प्लेटफार्म एक का विकास का पोल खोल दिया. स्टेशन के प्लेटफार्म एक टूट जाने से करकट काफी पानी गिर रहा था. यात्रियों ने कहा झरने की तरह पानी गिर रहा है अधिकारी कोई नहीं देख रहे हैं.