रांची के कांके स्थित रिनपास के सौ साल पूरे होने पर गुरुवार दोपहर करीब एक बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए। सीएम हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रिनपास को और बेहतर बनाने को लेकर गंभीरता से काम करेगी। बता दें कि शताब्दी समारोह 6 सितंबर तक चलेगा।