रामनगर थाना क्षेत्र के खोजहापुर मजरे गोबरहा की रहने वाली अंकिता ने सास नन्द पति बालचंद निवासी तेलियानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दर्ज हुआ मुकदमा। पुलिस आज रविवार की दोपहर 2:30 बजे मामले की जांच कर रही। अंकिता का कहना है उसका विवाह 12 अक्टूबर 2023 को सामूहिक विवाह समारोह बाराबंकी में हुआ था। उसके बाद से ससुरालीजन उसको प्रताड़ित करते हैं।