मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर जाने वाली पक्की सड़के के पास एक व्यक्ति को झोला एवं बोरा के साथ पकड़ा गया।जिसको चेक करने पर उक्त बोडा में से दो प्लास्टिक के थैला प्रत्येक 6-6लीटर , एक हरे रंग के प्लास्टिक के बोतल में 2 लीटर एवं एक सफेद प्लास्टिक के बोतल में 1 लीटर देशी महुआ शराब पाया गया। जिसके विधिवत जप्ति सूची बना कर जब्त किया गया । पकड़