राजपुर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव निवासी रंजीत सिंह ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर पर लेटा हुआ था, तभी गांव के करन सिंह के बेटे ने लाठी से हमला कर दिया।हमले में उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा।पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।