नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा झिरिया घाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। ढोल-ताशों और जयघोषों के बीच भक्तों ने घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का कृत्रिम कुंड में विधि-विधान से विसर्जन किया। पूरे शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल छाया रहा। विदाई के समय भक्त भावुक दिखे, लेकिन अगले वर्ष बप्पा के आगमन की उम्मीद भी जताई।